पौने 7 फीट का iPhone, भारतीय मूल के यूट्यूबर ने दी Apple इंजीनियर को मात 

8 Sep 2024

Credit: X platform/@GWR

Apple के iPhone दुनियाभर में पॉपुलर हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय मूल के YouTuber ने एक बड़ा कारनामा करके दिखाया है और दुनिया का सबसे बड़ा iPhone तैयार किया. 

दुनिया का सबसे बड़ा iPhone

Credit: X platform/@GWR

6.74 फीट लंबे iPhone को भारतीय मूल के Youtuber अरुण रुपेश मैनी ने तैयार किया है. इनका साथ लंदन के DIY Perks ने दिया है.  

कितना लंबा है ये iPhone?

Credit: X platform/@GWR

इस रेप्लिका iPhone 15 Pro Max में एक 88 Inch का OLED टीवी लगाया है. यह हैंडसेट असली iPhone की तरह दिखता है. इसमें मैसेज, ईमेल आदि कर सकते हैं. फोटो आदि भी देख सकते हैं.  

इसमें है 88 Inch का टीवी

Credit: X platform/@GWR

इसका लुक एकदम iPhone जैसा ही है. इसमें iPhone के सभी ऐप्स को चलाया जा सकता है. इसमें  चार्जिंग शॉकेट भी लगाया गया है. 

दिए हैं iPhone के सभी ऐप्स 

Credit: X platform/@GWR

6.74 फीट लंबे iPhone में टच स्क्रीन का सपोर्ट है. YouTuber ने वीडियो में इसका लाइव डेमो भी दिखाया है.

टच स्क्रीन सपोर्ट

Credit: X platform/@GWR

इस iPhone में दुनिया की सबसे बड़ी USB-C केबल को लगाया है.यह अपने आप में बेहद खास है. 

सबसे बड़ी Typc-C केबल

Credit: X platform/@GWR

6.74 फीट के इस हैंडसेट में LED Flash लाइट भी दी है. यह देखने में काफी खूबसूरत नजर आया है. Youtuber ने इसमें ऐप्स को भी चलाया है. 

दिया है LED Flash

Credit: X platform/@GWR

Guinness World Records ने पोस्ट करके इस फोन के बारे में बताया. लंदन में बनाया गया सबसे बड़ा स्मार्टफोन है.

लंदन में किया है तैयार  

Credit: X platform/@GWR

Guinness World Records ने इस पोस्ट को 6 सितंबर को पोस्ट किया था और इसे 2.5 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. 

पोस्ट हुआ वायरल 

Credit: X platform/@GWR