दुनिया में सबसे ज्यादा इस फोन की हुई बिक्री, देखिए Top 10 लिस्ट

06 Dec 2024

ऐपल iPhone 15 एक बार फिर दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है. हाल में आई टॉप 10 लिस्ट में ये फोन टॉप पर है.

टॉप पर है ये फोन 

काउंटरपॉइंट रिसर्च ने साल 2024 की तीसरी तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस लिस्ट में iPhone 15 टॉप पर है. 

तीसरी तिमाही का है डेटा 

इसके बाद iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max आते हैं. टॉप 10 लिस्ट में ये फोन्स दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं. 

दूसरे और तीसरे नंबर पर कौन? 

इसके साथ ही टॉप-10 लिस्ट में ऐपल का iPhone 14 भी शामिल है. ब्रांड का ये डिवाइस 9वीं पोजिशन पर है. ये फोन साल 2022 में लॉन्च हुआ था. 

ऐपल के कुल चार फोन है शामिल

वहीं अगर आप टॉप 10 लिस्ट पर नजर डालेंगे, तो इसमें सैमसंग के कुल 5 फोन शामिल हैं. यानी 5 सैमसंग के और 4 ऐपल के फोन इस लिस्ट में है.

सैमसंग के भी 5 फोन हैं 

इस लिस्ट में Samsung Galaxy A15 4G, Galaxy A15 5G, Galaxy A05 और Galaxy A35 शामिल हैं. 

गैलेक्सी-A सीरीज के 4 फोन 

यानी कंपनी की A-सीरीज काफी ज्यादा पॉपुलर है. वहीं इस लिस्ट में सैमसंग का एक फ्लैगशिप डिवाइस भी शामिल है. 

पॉपुलर है ये सीरीज 

Samsung Galaxy S24 भी दुनिया के टॉप सेलिंग फोन्स की लिस्ट में शामिल है. हालांकि, ये डिवाइस 10वीं पोजिशन पर आता है. 

फ्लैगशिप फोन भी आता है 

इस पूरी लिस्ट में सिर्फ एक फोन ऐसा है, जो सैमसंग या ऐपल से नहीं आता है. वो स्मार्टफोन Redmi 13C 4G है. ये फोन पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुआ था. 

Redmi का भी एक फोन शामिल