साल 2023 के सबसे खराब पासवर्ड्स की लिस्ट, 1 सेकेंड से कम में हो जाते हैं हैक 

09 Dec 2023

डिजिटल वर्ल्ड में आपकी पर्सनल लाइफ पासवर्ड्स से पीछ छिपी होती है. अगर आपने अपने लिए कमजोर पासवर्ड सेट किया, जो 'डिजिटल घर' में चोरी होना तय है. 

बहुत जरूरी है पासवर्ड

ऐसे में हम आपके लिए एक लिस्ट लेकर आए हैं. ये सबसे खराब पासवर्ड्स की है, जो साल 2023 में लोगों ने इस्तेमाल किए हैं. इस लिस्ट को NordPass ने जारी किया है. 

सबसे खराब पासवर्ड्स की लिस्ट

जिस तरह से हम अपने घर की सुरक्षा के लिए ताला और चाबी का इस्तेमाल करते हैं. उसी तरह से डिजिटल वर्ल्ड में यूजरनेम और पासवर्ड हैं. 

क्यों है जरूरी? 

अगर आपका ताला कमजोर हुआ, तो आप सीधे रिस्क में आ जाएंगे. ऐसा ही डिजिटल वर्ल्ड में है. अगर पासवर्ड कमजोर हुआ है, तो हैकर्स आसानी से सेंधमारी कर सकते हैं. 

हो सकती है सेंधमारी

इसके बाद यूजर को कई तरह के खतरों का सामना करना पड़ सकता है. NordPass ने इसकी एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें तमाम खराब पासवर्ड्स को लिस्ट किया गया है. 

NordPass की रिपोर्ट

इस लिस्ट में पहला पासवर्ड 123456 है. इसके अलावा 1234567890, Admin, 12345678, 123456789, 1234, 12345, 123, Aa123456 को एक सेकेंड से कम में क्रैक कर सकते हैं.

1 सेकेंड में होते हैं हैक

UNKNOWN को क्रैक करने में 17 मिनट तक का वक्त लगता है. 123123, 1234567, 111111, Password, 12345678910, 000000 को एक सेकेंड से कम में क्रैक कर सकते हैं. 

बहुत से लोग करते हैं यूज 

admin123 के लिए 11 सेकेंड का वक्त लगता है. user, 1111, P@ssword, root, 654321, qwerty को 1 सेकेंड से कम में क्रैक किया जा सकता है. 

11 सेकेंड का लगता है वक्त

Pass@123 को क्रैक करने में 5 मिनट लगता है. 112233, *****, ****, 102030, ubnt को क्रैक करने में 1 सेकेंड से कम वक्त लगता है.

5 मिनट लगता है