भूलकर ना करें ये गलती, आप भी हो सकते हैं बैन
Elon Musk की कंपनी X (पूर्व Twitter) ने बड़ा कदम उठाते हुए 12 लाख से अधिक अकाउंट्स को भारत में बंद कर दिया है.
यह जानकारी कंपनी ने शेयर की और बताया है कि जुलाई 26 से अगस्त 25 के दौरान इन अकाउंट्स पर एक्शन लिया.
कंपनी ने मंथली रिपोर्ट्स में जानकारी दी है कि अधिकतर अकाउंट्स बच्चों का यौन उत्पीड़न को प्रमोट कर रहे थे और न्यूडिटी दिखा रहे थे. ऐसे में उनपर एक्शन लिया और उनके अकाउंट्स बंद किए हैं.
Elon Musk की कंपनी X ने 2307 ऐसे अकाउंट को बंद किया है, जो इस प्लेटफॉर्म पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का काम कर रहे थे.
Elon Musk के X प्लेटफॉर्म ने टोटल 12,82,414 अकाउंट्स को बंद कर दिया है. गौर करने वाली बात यह है कि इन अकाउंट्स की रिपोर्ट्स भारत की तरफ से की गई थी.
गौर करने वाली बात यह है कि IT Rules 2021 के तहत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जिनके 50 लाख से अधिक यूजर्स हैं, उन्हें हर महीने कॉम्प्लाइंस रिपोर्ट जारी करनी पड़ती है. इसलिए X ने यह मंथली रिपोर्ट्स जारी की है.
भारत की तरफ से जुलाई और अगस्त महीने के दौरान के दौरान X को कुल 1,467 रिपोर्ट्स मिली हैं. X इन कंप्लेंट को एक प्रोसेस में आगे बढ़ाता है और आरोप सही होने पर उस अकाउंट को बंद कर देता है.
जुलाई और अगस्त के दौरान भारत की तरफ से जाने वाली अधिकतर कंप्लेंट अभद्र/उत्पीड़न से जुड़ी हैं, जिनकी संख्या 1267 है. इसके बाद हेटफुल कंडक्ट की 62 कंप्लेंट हैं.
वहीं, बाल यौन उत्सीपड़न से 43 मामले जुड़े हैं. इसके अलावा 27 मामले प्राइवेसी से संबंधित हैं.