एलॉन मस्क ने दिया झटका, महंगा कर दिया X का सब्सक्रिप्शन 

24 Dec 2024

एलॉन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) ने अपने Premium+ सब्सक्रिप्शन की कीमत बढ़ा दी है. इसकी कीमत दुनियाभर के कई रीजन में बढ़ाई गई है.

सब्सक्रिप्शन की कीमत बढ़ी

कंपनी ने सब्सक्रिप्शन की कीमतों में 30 से 40 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. इसके पीछे क्रिएटर्स को बेहतर पेमेंट देने को वजह बताया जा रहा है. 

40 फीसदी तक बढ़ी कीमत 

नई कीमतों के साथ यूजर्स को कई सारी नई सुविधाएं भी मिलेंगी. X Premium+ अब पूरी तरह से ऐड फ्री होगा, यानी यहां आपको कोई ऐड नहीं दिखेगा. 

नई सुविधाएं भी मिलेंगी 

X Premium+ सब्सक्रिप्शन वालों को रडार और दूसरे फीचर्स का एक्सेस मिलेगा. कंपनी इन्हें दूसरे यूजर्स से पहले सपोर्ट प्रदान करेगी. 

एक्स्ट्रा फीचर मिलेंगे 

अगर आप नया सब्सक्रिप्शन लेते हैं, तो आपको नई कीमत मिलेगी. जबकि मौजूदा ग्राहकों को 20 जनवरी से नई कीमत पर सब्सक्रिप्शन मिलेगा. 

सब्सक्रिप्शन का नया चार्ज 

भारत में X Premium+ की कीमत बढ़कर 1750 रुपये मंथली हो गई है. पहले ये कीमत 1300 रुपये थी. इसका ऐनुअल सब्सक्रिप्शन भी महंगा हुआ है. 

कितने रुपये में मिलेगा? 

कंपनी ने ऐनुअल सब्सक्रिप्शन की कीमत को 13,600 रुपये से बढ़ाकर 18,300 रुपये कर दिया है. कंपनी ने तमाम रीजन में ये बढ़ोतरी की है.

इतनी बढ़ी कीमतें 

ध्यान रहे कि ये कीमत X Premium+ की है. इस प्राइस हाइक का असर बेसिक X यूजर और X Premium यूजर्स पर नहीं पड़ेगा. 

इन यूजर्स पर नहीं होगा असर 

कंपनी का कहना है कि लेटेस्ट प्राइस हाइक का फायदा X पर कंटेंट क्रिएट करने वालों को मिलेगा. कंपनी ने पिछले साल ही इसका ऐलान किया था.

किसे होगा फायदा?