03 Sep 2024
Credit: Meta AI
Elon Musk का X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) अब टीवी मार्केट में भी एंटर करने जा रहा है. अब यह YouTube, Netflix और अन्य OTT Apps को टक्कर देने का प्लान बना रहा है.
Credit: Meta AI
Elon Musk ने कंफर्म किया कि X TV App का बीटा वर्जन पहले ही एंड्रॉयड टीवी के लिए रिलीज हो चुका है. बीटा वर्जन LG, Amazon Fire TV और गूगल टीवी डिवाइस के लिए आ चुका है.
Google Play का स्क्रीनशॉट्स सामने आया, जिसमें डिस्क्रिप्शन भी है. X TV App एक न्यू OTT स्ट्रीम ऐप है. इससे यूजर्स अपनी पसंद का कंटेंट देख सकेंगे. ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है.
रिपोर्ट्स में बताया है कि यह ऐप लाइव टीवी चैनल्स, न्यूज, स्पोर्ट्स, म्युजिक और वेदर चैनल्स आदि दिखाएगा. इसके लिए किसी सेट-टॉप बॉक्स की जरूरत नहीं होगी.
Credit: Meta AI image
X TV App पर कई यूजफुल फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसमें यूजर्स को Replay TV, Startover TV और -Free Cloud DVR की सुविधा मिलेगी.
Credit: Meta AI image
X TV App को चलाने के लिए यूजर्स के पास X अकाउंट होना चाहिए. यह ऐप कुछ Android smart TV पर उपलब्ध है. जिन यूजर्स के पास आ गया है, वे इसे सर्च करके इंस्टॉल कर सकते हैं.
Elon Musk के X TV App को ऑफिशियली कब लॉन्च किया जाएगा, उसके बारे में अभी कोई कंफर्म डेट का ऐलान नहीं किया है.
X TV App लॉन्च होने के बाद यूजर्स को कंटेंट एक्सेस करने का एक और ऑप्शन मिल जाएगा. हालांकि यह कई दूसरे ब्रांड के लिए मुश्किलें भी खड़ी कर सकता है.
भारत में यह कब तक लॉन्च होगा, उसको लेकर किसी भी रिपोर्टस या ऑफिशियली कोई ऐलान नहीं किया है. अभी ये भी क्लियर नहीं है कि इस पर कंटेंट फ्री होगा या पेड़ होगा.