Redmi Note 13 सीरीज की बंपर सेल, एक महीने में हुई 2000 करोड़ की बिक्री

13 Feb 2024

Xiaomi Redmi Note 13 5G सीरीज को कंपनी ने इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था. लॉन्च के महज कुछ ही दिनों में इस सीरीज के फोन्स की बंपर सेल हुई है. 

हुई बंपर सेल

इस सीरीज में कंपनी ने तीन स्मार्टफोन्स- Redmi Note 13 5G, Redmi Note 13 Pro 5G और Redmi Note 13 Pro+ 5G को लॉन्च किया है. 

तीन फोन्स को किया लॉन्च 

कंपनी की मानें तो पिछले एक महीने में Xiaomi ने 2000 करोड़ रुपये का रेवेन्यू इन फोन्स से हासिल किया है. इसकी जानकारी कंपनी ने X पर दी है. 

कंपनी ने दी जानकारी

Redmi Note 13 Pro और Pro+ 5G के फीचर्स काफी हद तक मिलते हैं. इसमें 6.67-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो Corning Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन के साथ आता है. 

क्या है इन फोन्स में खास? 

प्रो वेरिएंट में Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलता है, जबकि प्रो प्लस वेरिएंट में Dimensity 7200-Ultra मिलता है. दोनों ही फोन्स 12GB RAM के साथ आते हैं. 

दमदार प्रोसेसर मिलता है 

दोनों ही हैंडसेट में 200MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. 

200MP का कैमरा मिलता है 

Redmi Note 13 Pro में 5100mAh की बैटरी और 67W की चार्जिंग मिलती है. वहीं Redmi Note 13 Pro+ 5G में 5000mAh की बैटरी और 120W की चार्जिंग मिलती है. 

5000mAh की बैटरी मिलती है 

Redmi Note 13 Pro 5G की कीमत 25,999 रुपये से शुरू है. ये कीमत फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. इसका टॉप वेरिएंट 29,999 रुपये में आता है. 

कितनी है कीमत? 

वहीं Redmi Note 13 Pro Plus 5G की कीमत 31,999 रुपये है. ये कीमत फोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है.

Note 13 Pro+ का प्राइस