Xiaomi ने दीवाली विद Mi सेल का ऐलान कर दिया है. इस सेल का फायदा आपको Flipkart, Amazon और शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com पर मिलेगा.
कंपनी ने सेल से जुड़ी ज्यादा डिटेल्स को शेयर नहीं किया है. ऑफर्स को धीरे-धीरे रिवील किया जा रहा है. कंपनी कुछ फोन्स और दूसरे प्रोडक्ट्स से जुड़े ऑफर्स को कन्फर्म किया है.
सेल में Xiaomi 13 Pro 5G स्मार्टफोन 69,999 रुपये की कीमत पर मिलेगा. इस फोन की कीमत 89,999 रुपये थी. ये कीमत सभी ऑफर्स के बाद की है.
हाल में लॉन्च हुए Redmi 12 5G को भी आप सस्ते में खरीद सकते हैं. ये स्मार्टफोन 11,999 रुपये में मिलेगा, जिसे कंपनी ने 12 हजार से ज्यादा की कीमत पर लॉन्च किया था.
सेल से आप Redmi Note 12 5G को आप 13,749 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. वहीं Redmi Note 12 4G को आप 10,799 रुपये में खरीद सकेंगे.
सेल में डिवाइस केयर प्लान पर 60 परसेंट का फ्लैट ऑफ मिलेगा. इसके लिए आपको Protect 60 कोड यूज करना होगा.
Xiaomi Sale में ना सिर्फ स्मार्टफोन्स पर बल्कि टीवी पर भी डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है. यहां से आप Xiaomi TV A 40 को 18,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
वहीं Xiaomi TV A43 को आप सेल से 20,999 रुपये में खरीद सकेंगे. Xiaomi TV 5A 40-inch मॉडल को आप 18,499 रुपये में खरीद सकते हैं.
Xiaomi TV 5A के 43-inch मॉडल को आप 20,499 रुपये में खरीद सकेंगे. ये सभी कीमते डिस्काउंट ऑफर्स के बाद की हैं.