लॉन्चिंग के बाद पहली बार स्टोर पर आई Xiaomi SU7, भारत में कब आएगी? 

1 Jan 2024

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी  Xiaomi ने हाल ही में अपनी Electric Sedan कार को लॉन्च किया. इसका नाम  Xiaomi SU7  है. अब यह कार शाओमी स्टोर पर आ गई है. 

Xiaomi लाई इलेक्ट्रिक कार 

 Xiaomi की कार को सबसे पहले बीजिंग स्थित कंपनी के हेडक्वार्टर में स्थित शाओमी स्टोर पर शोकेश किया. इसे चीन के अन्य फ्लैगशिप स्टोर पर शोकेश किया जाएगा. भारत में कब तक आएगी, उसको लेकर कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है. 

शाओमी स्टोर पर शोकेस

दरअसल, चीन में स्थित कई Mi स्टोर छोटे हैं, जो कम स्टाफ के लिए तैयार किए गए हैं. ऐसे में इस सिडान कार को छोटे स्टोर में रखना मुश्किल है. 

छोटे स्टोर पर आएगी मुश्किलें

Xiaomi SU7 कार में 101kWh CATL Qilin बैटरी का इस्तेमाल किया है. यह कार एक बार फुल चार्ज में 800KM की रेंज देने की काबिलियत रखती है. 

सिंगल चार्ज में कितनी रेंज? 

शाओमी एक बड़ी इलेक्ट्रोनिक कंपनी है और वह लगातार अपने बिजनेस मॉडल का विस्तार कर रही है. जल्द ही इस कार का मास प्रोडक्शन शुरू होगा.

एक्सपेंड कर रही मॉडल 

Xiaomi SU7 को तीन कलर वेरिएंट में पेश किया है, जिनके नाम Aqua Blue, Verdant Green और Mineral Gray कलर हैं. 

तीन कलर में Xiaomi SU7

शाओमी ने HyperOS ऑपरेटिंग सिस्टम को डेवलप किया है, जो शाओमी के मौजूदा सभी डिवाइस का आर्केटेक्चर को चेंज करेगा. यह शाओमी को एक खास ईको सिस्टम तैयार करने में मदद करेगा. 

डेवलप किया नया ओएस 

Xiaomi SU7 को एक पार्टनरशिप के तहत तैयार किया है, इस कार को बीजिंग इंडस्ट्री होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BAIC) ने तैयार किया है. 

कार के लिए की पार्टनरशिप 

इस सिडान कार की लंबाई 4997mm है. इसकी चोड़ाई 1963mm, ऊंचाई 1455mm है. इसका व्हीलबेस 3000mm का है.

कितनी बड़ी है ये कार