10 Dec 2024
Xiaomi ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को टीज कर दिया है. कंपनी SU7 के बाद नई कार YU7 लेकर आ रही है, जो एक इलेक्ट्रिक SUV होगी.
Xiaomi के CEO Lei Jun ने इस इलेक्ट्रिक कार की कुछ तस्वीरें पोस्ट की है. ये कार SU7 वाले प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी.
दोनों कार्स के डिजाइन में काफी समानता भी दिख रही है. शाओमी की अपकमिंग SUV की डिटेल्स कुछ वक्त पहले ही ऑनलाइन स्पॉट की गई थी.
रिपोर्ट्स की मानें, तो Xioami YU7 की लंबाई 4999mm होगी. वहीं इसकी चौड़ाई 1996mm और ऊंचाई 1600mm की होगी.
इसमें हमें 3000mm का वीलबेस देखने को मिलेगा. इस कार का वजन 2855kg होगा. इसके टायर तीन स्पेसिफिकेशन्स में उपलब्ध होंगे.
सामने आई जानकारी के मुताबिक कार में 245/55R19, 245/50 R20, फ्रंट 245/45 R21 और रियर में 275/40 R21 साइज के टायर मिलेंगे.
कार डुअस मोटर सिस्टम के साथ लॉन्च होगी, जिसे Suzhou Huichuan ने विकसित किया है. इसमें फ्रंट मोटर की मैक्सिमम पावर 220kW होगी.
वहीं रियर मोटर की मैक्सिमम पावर 288kW होगी. ये पावर फिगर्स SU7 से थोड़ी बेहतर हैं. बैटरी पैक की कैपेसिटी के बारे में जानकारी नहीं दी गई है.
CEO Lei Jun का कहना है कि कंपनी फिलहाल इस कार को टेस्ट कर रही है. ये अगले साल जून या जुलाई में लॉन्च हो सकती है.