YouTube ने किए दो दर्जन से ज्यादा अपडेट, बदल जाएगा बहुत कुछ 

16 Oct 2024

यूट्यूब ने दो दर्जन से ज्यादा अपडेट्स का ऐलान किया है. इन अपडेट्स के जरिए कंपनी YouTube यूजर्स के व्यूइंग एक्सपीरियंस को बेहतर करना चाहती है. 

नए अपडेट्स का किया ऐलान 

कंपनी ने वेब, मोबाइल, टीवी और YouTube Music के लिए अपडेट जारी किए हैं. इसमें फाइन ट्यूनिंग प्लेबैक स्पीड फीचर दिया गया है. 

सभी प्लेटफॉर्म पर होगा बदलाव 

इससे बेहतर कंट्रोल मिलेगा. लैंडस्केप मोड में नेविगेशन, मोबाइल डिवाइस पर बड़ा टेक्स्ट जैसे फीचर मिल रहे हैं. 

बेहतर तरीके से होगा कंट्रोल 

व्यूअर्स मिनी प्लेयर को रिसाइज और मूव कर सकते हैं. इससे वे बेहतर तरीके से मल्टीटास्किंग कर सकेंगे. बिना किसी दिक्कत के आप कई काम कर सकते हैं. 

रिसाइज कर पाएंगे मिनीप्लेयर 

इसके अलावा व्यूअर्स फ्रेंड्स और फैमिली को लिंक या QR कोड के जरिए किसी प्लेलिस्ट का इनवाइट भेज सकते हैं. 

दोस्तों को कर पाएंगे इनवाइट 

साथ ही थंबनेल क्रिएट करने के लिए क्रिएट विद AI का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये सभी अपडेट्स मोबाइल, वेब, टीवी और YouTube Music पर मिलेंगे. 

AI की ले पाएंगे मदद 

अब YouTube पर कंज्यूमर्स को स्लीप टाइमर का फीचर मिलेगा. इसकी मदद से यूजर्स सेट कर सकेंगे कि वीडियो ऑटोमेटिक कब पॉज हो जाएगा.

स्लीप टाइमर का फीचर मिलेगा 

YouTube ने एक रिफ्रेश यूजर इंटरफेस रिलीज किया है, जो ज्यादा सिनेमैटिक फील देगा. साथ ही एक नया Shorts इंटरफेस मिलेगा. 

नया इंटरफेस मिलेगा 

कंपनी ने कहा, 'विजुअल चेंज जो वेब और मोबाइल पर रिलीज किए गए हैं, जल्द ही टीवी पर भी आएंगे. अपडेट पर नजर बनाए रखें.'

क्या है कंपनी का कहना?