एक ईमेल जिससे हुई YouTube की शुरुआत, वायरल हो रहा Jawed Karim का मेल 

04 Sep 2024

आज YouTube दुनिया का सबसे पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है. YouTube की वजह से जाने कितने ही लोगों का कैरियर चल रहा है. 

पॉपुलर है YouTube 

क्या आपने कभी सोचा है कि YouTube नहीं होता, तो दुनिया कैसी होती. इन दिनों एक ईमेल का स्क्रीनशॉट काफी वायरल हो रहा है. 

वायरल हो रहा एक ईमेल 

इस ईमेल से ही YouTube की शुरुआत हुई थी. इस मेल को YouTube के को-फाउंडर जावेद करीम ने अपने साथियों को लिखा था. 

इसमें है YouTube का आइडिया

उन्होंने लिखा, 'मैं एक इनसिक्योर ईमेल चैनल पर इस आइडिया के बारे में नहीं बताना चाहता हूं. अगर आप सार्वजनिक रूप से Video H या N बोलेंगे, तो लोग इसका मतलब समझ जाएंगे.'

जावेद करीम ने लिखा था 

करीम ने लिखा, 'इसलिए हम इसे सिर्फ वीडियो कहते हैं. ये मत कहना ये H या N साइट से जुड़ा हुआ है. मैंने आप दोनों से फोन पर बात की है.'

अपने साथियों को दी जानकारी

उन्होंने लिखा, 'मुझे लगता है अगर ये सही तरीके से किया जाए, तो काफी बड़ा होगा. ये ऐसी चीज है, जिसे MTV या Maxim तुरंत उठा लेंगे.'

उन्हें उम्मीद थी बड़ा आइडिया है ये

करीम ने ईमेल की लिखा, 'ये सही वक्त है क्योंकि वीडियो डिजिटल कैमरा इस वक्त बूम पर हैं. हमारी साइट सिर्फ वीडियो की होनी चाहिए, जो इसे यूनिक बनाएगा.'

सिर्फ वीडियो पर रहेगा फोकस

ये वो ईमेल है जहां से YouTube की शुरुआत हुई. उन्हें उस वक्त उम्मीद थी कि ये आइडिया काफी बड़ा होगा और आज हम देख सकते है YouTube कहा पर है.

YouTube की हुई शुरुआत 

YouTube दुनिया का सबसे पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है और कोई दूसरा प्लेटफॉर्म अब तक इसके नजदीक नहीं पहुंचा है. 

कोई नहीं दे पाया टक्कर