07 Feb 2025
YouTube दुनिया भर में पॉपुलर है. इस वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर कंटेंट्स का महासागर है. आपको किसी भी टॉपिक पर कई सारे वीडियो मिल जाएंगे.
मगर एक ऐसा वक्त था, जब इस प्लेटफॉर्म पर लोग वीडियो नहीं डाल रहे थे. इस वजह से इसके फाउंडर्स बहुत ज्यादा परेशान थे.
YouTube फाउंडर्स का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे सभी एक दूसरे चर्चा कर दिख रहे हैं. ये वीडियो Steve Chen, Chad Hurley और Jawed Karim का है.
यूट्यूब की शुरुआत एक वीडियो प्लेटफॉर्म के तौर पर नहीं हुई थी. इसकी शुरुआत डेटिंग प्लेटफॉर्म के रूप में हुई थी. इसे 14 फरवरी 2005 को लॉन्च किया गया था.
इसका शुरुआती आइडिया वीडियो आधारित डेटिंग प्लेटफॉर्म था, जिस पर लोग अपने वीडियो अपलोड कर सकते थे. मगर लोगों ने इस पर वीडियो नहीं अपलोड किए.
इसके बाद फाउंडर्स ने इस प्लेटफॉर्म में बदलाव किया और इसे सभी प्रकार के वीडियो शेयरिंग के लिए बना दिया. यानी इस पर हर तरीके के वीडियो शेयर किए जा सकते थे.
सामने आए वीडियो में भी ऐसी ही चर्चा करते हुए फाउंडर्स दिख रहे हैं. जिसमें फाउंडर्स प्लेटफॉर्म पर अच्छे रिस्पॉन्स ना मिलने से नाखुश हैं.
उस वक्त प्लेटफॉर्म पर सिर्फ 50 से 60 वीडियो ही थे. हालांकि, YouTube फाउंडर्स ने हार नहीं मानी और आज वो दुनिया का सबसे बड़ा स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है.
साल 2006 में Google ने YouTube को 1.65 अरब डॉलर में खरीद लिया था. आज यूट्यूब का ऐनुअल रेवेन्यू 40 अरब डॉलर से ज्यादा है.