YouTube ने लॉन्च किया सस्ता प्लान, आधी कीमत पर मिलेगा सब्सक्रिप्शन

06 Mar 2025

YouTube ने आखिरकार अपना Premium Lite प्लान लॉन्च कर दिया है. पिछले कुछ दिनों से इस प्लान की चर्चा हो रही थी, जिसे कंपनी ने अब इंट्रोड्यूस कर दिया है. 

वॉन्च हुआ लाइट प्लान 

वैसे तो ये प्लान पहले भी कुछ रीजन में मौजूद था, लेकिन कंपनी ने उस वक्त इसे सिर्फ टेस्टिंग के लिए जारी किया था. फिलहाल ये प्लान अमेरिकी यूजर्स के लिए लॉन्च हुआ है. 

पहले भी आता था ये प्लान 

कंपनी ने इस सब्सक्रिप्शन प्लान की लॉन्चिंग के मौके पर बताया कि YouTube Music और प्रीमियम सब्सक्राइबर्स की संख्या 12.5 करोड़ के पार पहुंच गई है. 

करोड़ों में हैं सब्सक्राइबर्स 

लाइट प्लान को कंपनी ने उन यूजर्स के लिए तैयार किया है, जिन्हें प्रीमयम प्लान के सभी बेनिफिट्स की जरूरत नहीं होती है.

किन यूजर्स के लिए है ये प्लान? 

यही वजह है कि इस प्लान की कीमत को कंपनी काफी कंपटीटिव रख पाई है. ये प्लान उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है, जो सिर्फ ऐड फ्री वीडियो देखना चाहते हैं.

ऐड फ्री वीडियो देखने को मिलेंगे 

चाहे वो वीडियो गेमिंग से जुड़ा हो, कुकिंग, कॉमेडी या एजुकेशन से. YouTube Premium Lite के साथ आप इन्हें ऐड फ्री देख पाएंगे. 

सस्ते में मिलेगा फायदा 

प्रीमियम और प्रीमियम लाइट में मुख्य अंतर मिलने वाली सुविधाओं का है. जहां प्रीमियम के साथ ऐड फ्री वीडियो, YouTube Music और बैकग्राउंड प्ले की सुविधा मिलती है. 

प्रीमियम प्लान में क्या मिलेगा

वहीं YouTube Premium Lite में आपको सिर्फ ऐड फ्री वीडियोज मिलेंगे. हालांकि, कुछ वीडियो में आपको इस प्लान के बाद भी ऐड दिख सकते हैं. 

लाइट में क्या मिलेगा? 

यूट्यूब प्रीमियम प्लान 13.99 डॉलर (लगभग 1217 रुपये) की मंथली कीमत पर आता है, जबकि लाइट प्लान 7.99 डॉलर (लगभग 695 रुपये) में आता है.

कितनी है कीमत?