06 Mar 2025
YouTube ने आखिरकार अपना Premium Lite प्लान लॉन्च कर दिया है. पिछले कुछ दिनों से इस प्लान की चर्चा हो रही थी, जिसे कंपनी ने अब इंट्रोड्यूस कर दिया है.
वैसे तो ये प्लान पहले भी कुछ रीजन में मौजूद था, लेकिन कंपनी ने उस वक्त इसे सिर्फ टेस्टिंग के लिए जारी किया था. फिलहाल ये प्लान अमेरिकी यूजर्स के लिए लॉन्च हुआ है.
कंपनी ने इस सब्सक्रिप्शन प्लान की लॉन्चिंग के मौके पर बताया कि YouTube Music और प्रीमियम सब्सक्राइबर्स की संख्या 12.5 करोड़ के पार पहुंच गई है.
लाइट प्लान को कंपनी ने उन यूजर्स के लिए तैयार किया है, जिन्हें प्रीमयम प्लान के सभी बेनिफिट्स की जरूरत नहीं होती है.
यही वजह है कि इस प्लान की कीमत को कंपनी काफी कंपटीटिव रख पाई है. ये प्लान उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है, जो सिर्फ ऐड फ्री वीडियो देखना चाहते हैं.
चाहे वो वीडियो गेमिंग से जुड़ा हो, कुकिंग, कॉमेडी या एजुकेशन से. YouTube Premium Lite के साथ आप इन्हें ऐड फ्री देख पाएंगे.
प्रीमियम और प्रीमियम लाइट में मुख्य अंतर मिलने वाली सुविधाओं का है. जहां प्रीमियम के साथ ऐड फ्री वीडियो, YouTube Music और बैकग्राउंड प्ले की सुविधा मिलती है.
वहीं YouTube Premium Lite में आपको सिर्फ ऐड फ्री वीडियोज मिलेंगे. हालांकि, कुछ वीडियो में आपको इस प्लान के बाद भी ऐड दिख सकते हैं.
यूट्यूब प्रीमियम प्लान 13.99 डॉलर (लगभग 1217 रुपये) की मंथली कीमत पर आता है, जबकि लाइट प्लान 7.99 डॉलर (लगभग 695 रुपये) में आता है.