सस्ते में मिलेगा YouTube Premium, कंपनी वापस लाएगी Lite प्लान 

25 Feb 2025

वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube जल्द ही एक सस्ता प्लान लॉन्च कर सकता है. रिपोर्ट्स की मानें, तो इस प्लान का नाम Premium Lite होगा.

सस्ता प्लान होगा लॉन्च 

वैसे कंपनी के पोर्टफोलियो में पहले भी इस नाम से एक प्लान था. अपकमिंग प्लान में यूजर्स को सस्ते में ऐड फ्री एक्सपीरियंस मिलेगा. 

पहले भी आता था ऐसा प्लान 

हालांकि, इसमें कुछ कटौती भी रहेगी. यानी YouTube Premium Lite प्लान में यूजर्स को YouTube Music का एक्सेस नहीं मिलेगा. 

ट्विस्ट के साथ आएगा प्लान 

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्लान के जरिए कंपनी उन यूजर्स को टार्गेट करेगी, जो सिर्फ वीडियो कंटेंट के लिए प्लान चाहते हैं. 

किसके लिए होगा ये प्लान? 

इस पर यूट्यूब स्पोकपर्सन ने कहा है, 'यूजर्स को ज्यादा विकल्प देने के हमारे उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, हम एक नए प्लान को टेस्ट कर रहे हैं.'

चल रही इस प्लान की टेस्टिंग 

इस प्लान के तहत विभिन्न मार्केट के प्रीमियम यूजर्स को ऐड फ्री वीडियो एक्सपीरियंस मिलेगा. कंपनी इस प्लान को भविष्य में ज्यादा यूजर्स तक पहुंचाना चाहती है.

ऐड फ्री एक्सपीरियंस मिलेगा 

इस सब्सक्रिप्शन प्लान की टेस्टिंग कंपनी ने काफी पहले शुरू कर दी थी. कंपनी यूरोप में पहले ऐसा एक प्लान ऑफर करती थी. 

पहले आता था ये प्लान 

ये प्लान 2021 से 2023 तक उपलब्ध था, जिसे बाद में बंद कर दिया गया. कंपनी बढ़ते कंपटीशन को ध्यान में रखते हुए इस बदलाव पर काम कर रही है. 

कंपनी ने कर दिया बंद 

इस प्लान को शुरुआत में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी और थाईलैंड में लॉन्च किया जाएगा. भारत में इसकी लॉन्चिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

किस रीजन में होगा लॉन्च?