By: Aajtak.in
गूगल के वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube का इस्तेमाल बड़ी संख्या में लोग करते हैं. YouTube ने अपने यूजर्स के लिए वॉर्निंग जारी की है.
वॉर्निंग है एक बड़े स्कैम के खिलाफ, जो YouTube के नाम पर चल रहा है. दरअसल, YouTube के नाम पर एक फर्जी ईमेल यूजर्स को भेजा जा रहा है.
कई यूजर्स ने इस फेक ईमेल को रिपोर्ट किया है. यूट्यूब की मानें तो उनके नाम पर चल रहा स्कैम देखने में बिलकुल ऑथेंटिक लगता है.
इस फेक ईमेल में यूजर्स को बताया जा रहा है कि YouTube ने अपनी पॉलिसी में बदलाव किया है और यूजर्स को नए इंस्ट्रक्शन दिए गए हैं.
देखकर शायद आप इस मेल के फेक होने का अंदाजा भी ना लगा पाएं. क्योंकि इसे बिलकुल आधिकारिक मेल की तरह लिखा गया है. इसमें no-reply@youtube.com ईमेल ऐड्रेस दिया गया है.
इस मेल में YouTube से पैसे बनाने के नए तरीके के बारे में बताया गया है. इसमें यूजर्स को मेल के साथ भेजे गए डॉक्यूमेंट को ओपन करने के लिए कहा जा रहा है.
मेल में आपको एक लिंक और पासवर्ड भी दिया गया है. इन लिंक पर क्लिक करने से यूजर्स की पर्सनल इन्फॉर्मेशन और ऑनलाइन सिक्योरिटी खतरे में पड़ सकती है.
इस बारे में YouTube ने खुद ट्वीट करके जानकारी दी है. दरअसल, Kevin Breeze ने इस स्कैम के बारे में ट्वीट किया था.
Kevin Breeze के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए YouTube ने यूजर्स को सावधान किया है. YouTube ने लिखा कि अगर आपको भी ऐसा कोई मेल आए, तो उसके साथ मौजूद किसी भी फाइल पर क्लिक ना करें.