17 Dec 2024
Credit: AI Image
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स इस वक्त लोगों की कमाई का एक प्रमुख साधन बन गए हैं. YouTube को तो ना जाने कितने ही लोगों ने अपना करियर बना लिया है.
आपको कई ऐसे लोग मिल जाएंगे जिनका प्राइमरी प्रोफेशन YouTube Videos क्रिएट करना है. यूट्यूब ही नहीं कई दूसरे प्लेटफॉर्म भी हैं जहां से लोग कमाई करते हैं.
भारतीय बाजार की बात करें, तो यूजर्स Facebook, Instagram और एलॉन मस्क के X से भी पैसे कमा सकते हैं. ये सभी प्लेटफॉर्म यूजर्स को कमाई का मौका देते हैं.
सबसे पहले बात करते हैं YouTube की. इस प्लेटफॉर्म पर आप कई तरह से पैसे कमा सकते हैं. इसमें मोनेटाइजेशन, सब्सक्रिप्शन, सुपर चैट और शॉपिंग जैसे पॉइंट्स शामिल हैं.
अगर आपका YouTube चैनल मोनेटाइज हो जाता है, तो आपके वीडियोज पर दिखने वाले ऐड्स के बदले कंपनी आपको कुछ पैसे देती है.
ये पैसे आपके कंटेंट, रीजन और व्यूज पर निर्भर करते हैं. यानी आपने किस कैटेगरी का कंटेंट बनाया है और उसे कितने लोगों ने देखा है.
हालांकि, कंपनी कहती है कि वो क्रिएटर्स से 45 फीसदी तक रेवेन्यू शेयर करती है. ये रेवेन्यू उनके कंटेंट पर दिखने वाले ऐड्स के जरिए आता है.
YouTube Shorts के जरिए भी आप कमा सकते हैं. कंपनी ने पिछले कुछ वक्त में इस फॉर्मेट पर काफी जोर दिया है.
वहीं Meta के प्लेटफॉर्म्स Facebook और Instagram की बात करें, तो आप यहां से भी अच्छी कमाई कर सकते हैं.
इन प्लेटफॉर्म्स से आप ऐड्स, सब्सक्रिप्शन और ब्रांड कोलैबोरेशन के जरिए कमाई कर सकते हैं. इन प्लेटफॉर्म्स पर ब्रांड कोलैबोरेशन एक बड़ा माध्यम है कमाई का.
हालांकि, इन प्लेटफॉर्म्स के जरिए कमाई का कोई फिक्स फॉर्मूला नहीं है. क्रिएटर्स फॉलोअर्स की संख्या और रीच के हिसाब कोलैबोरेशन के लिए चार्ज करते हैं.
X (पहले ट्विटर) ने भी साल 2023 में मोनेटाइजेशन की शुरुआत की है. इस प्लेटफॉर्म पर आप सब्सक्रिप्शन और ऐड्स रेवेन्यू शेयरिंग के जरिए कमाई कर सकते हैं.
हालांकि, इस पर मोनेटाइजेशन के लिए आपको X का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. साथ ही आपके पास फॉलोअर्स की बड़ी संख्या और अच्छी-खासी रीच भी होनी चाहिए.