YouTube पर लगाए 8 लाख, नहीं हुई कमाई, तो डिलीट किया चैनल

19 Dec 2024

कितने ही ऐसे लोग हैं, जो YouTube पर अपना करियर बनाना चाहते हैं. हालांकि, इस प्लेटफॉर्म पर सभी को सफलता नहीं मिलती है. 

कई लोग करियर बनाना चाहते हैं

हाल में ही नलिनी उनागर ने अपना YouTube चैनल डिलीट कर दिया. उन्होंने अपने 250 वीडियोज के साथ चैनल को डिलीट किया, जिस पर 2450 सब्सक्राइबर्स थे. 

डिलीट किया अपना चैनल 

नलिनी उनागर के चैनल का नाम Nalini's Kitchen Recipe था. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी. 

X पर दी अपनी जानकारी 

नलिनी ने कहा कि उन्होंने अपने YouTube चैनल पर पिछले तीन सालों में 8 लाख रुपये निवेश किए, लेकिन उन्हें कोई रिटर्न नहीं मिला. 

नहीं मिला कोई रिटर्न 

कई सारे ट्वीट के जरिए उन्होंने YouTube के एल्गोरिद्म पर सवाल उठाया है. साथ ही उन्होंने अपने सभी इक्विपमेंट को बेचने के लिए लिस्ट भी किया है.

बेच रही इक्विपमेंट 

उनागर ने कहना है कि YouTube सिर्फ बड़े क्रिएटर्स को प्रमोट करता है, जिससे छोट क्रिएटर्स को कोई विजिबिलिटी नहीं मिलती है. 

YouTube पर लगाए आरोप 

उन्होंने लिखा, 'मैं अपने YouTube करियर में फेल हो गई हूं. इसलिए मैं अपनी सभी किचन एक्सेसरीज और स्टूडियो के सामान को बेच रही हूं.'

क्या कहा उन्होंने? 

नलिनी ने लिखा, 'मैंने अपने YouTube चैनल और किचन को तैयार करने, प्रमोशन और सामन खरीदने में 8 लाख रुपये खर्च किए, लेकिन रिटर्न जीरो रुपये मिला.'

8 लाख रुपये किए खर्च 

कुछ यूजर्स ने उनसे चैनल डिलीट ना करने के लिए कहा, तो नलिनी ने बताया कि उन्होंने इसके लिए 3 साल खर्च किए हैं और 250 वीडियो बनाएं हैं, लेकिन अब वो वीडियो नहीं बनाएंगी.

3 साल तक बनाए वीडियो