9 Jan 2025
Credit: AI Image
Zomato लगातार अपने राइवल प्लेटफॉर्म को पीछे छोड़ने के लिए नई-नई सर्विस को लॉन्च करता है.
Credit: AI Image
लेटेस्ट रिपोर्ट्स में जानकारी सामने आई है कि Zomato App पर एक नया फीचर सामने आया है. इसमें 15-minute delivery का टैब है.
Credit: AI Image
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट्स के मुताबिक, Zomato ऐप में यह ऑप्शन नजर आया है लेकिन अभी तक Zomato की तरफ से इस फीचर का ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है.
Credit: AI Image
Zomato App के अंदर दिए गए इस सेक्शन को एक्सप्लोर करने के बाद पता चला कि इसमें जल्दी तैयार होने वाले और रेडी टू ईट मील्स मौजूद हैं. इसमें चुनिंदा रेस्टोरेंट के नाम ही शामिल हैं.
Credit: AI Image
यह सर्विस सिर्फ 2 किलोमीटर की रेंज में आने वाले रेस्टोरेंट को दिखाता है. हालांकि आने वाले दिनों में रेस्टोरेंट की संख्या में विस्तार हो सकता है.
Credit: AI Image
Zomato की इस नई सर्विस का मुकाबला Swiggy के Bolt से होगा. Swiggy के Bolt के तहत 10 मिनट फूड की गारंटी मिलती है.
Credit: AI Image
Swiggy ने अपनी Bolt सर्विस की शुरुआत बीते साल अक्टूबर में की थी. अब Zomato भी इसको टक्कर देने के लिए अपनी सर्विस को ला रहा है.
10 मिनट में फूड डिलिवरी की गारंदी देने वाले मार्केट में कई प्लेयर्स मौजूद है. इसमें Ola की Ola Dash सर्विस है.
क्विक फूड डिलिवरी में Zepto की Zepto Café सर्विस है. यह सर्विस भी कई जगह पर काफी पॉपुलर है.
Credit: Credit name
Blinkit पहले से मौजूद है, जो एक ग्रोसरी प्लेटफॉर्म है. इसकी मदद से आप जूम, बिस्किट समेत कई आइटम को तुरंत मंगवा सकते हैं.
Credit: Credit name