जानें वो 10 देश कौन से हैं, जहां 99% है मुस्लिम आबादी  

Credit: AI

दुनियाभर में 57 मुस्लिम देश हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस्लाम दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला धर्म बन गया है. कई ऐसे देश हैं जहां मुस्लिम आबादी 99% या उससे भी ज्यादा है. जानते हैं उन 10 देशों के बारे में जहां 99 प्रतिशत आबादी मुसलमानों की है.

Credit: AI

पूरी दुनिया में मुस्लिम आबादी करीब 2 अरब है.इनमें कई ऐसे देश है जहां 99 प्रतिशत आबादी मुसलमानों की है.

Credit: AI

जिन देशों में मुस्लिम आबादी 99 प्रतिशत या उसके करीब हैं. उनमें पहले नंबर पर है मालदीव. यहां 100 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है. 

Credit: AI

वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू के अनुसार मॉरिटानिया एक अफ्रीकी मुस्लिम देश है. यह दूसरे नंबर पर है. यहां 99.8 फीसद मुस्लिम आबादी रहती है.

Credit: AI

तीसरे नंबर पर है सोमालिया. यहां मुस्लिम आबादी 99.7 प्रतिशत है. वहीं 99.4% मुसलमानों की आबादी के साथ अफगानिस्तान चौथे नंबर पर है.

Credit: AI

99 प्रतिशत मुस्लिम आबादी वाले देश में पांचवें नंबर पर ईरान है. यहां भी आबादी का प्रतिशत 99.4 % है. 99.4 फीसद मुस्लिम अबादी ही वेस्टर्न सहारा में भी रहती है.

Credit: AI

सातवें नंबर पर यमन आता है. यहां भी 99.07 प्रतिशत मुस्लिम आबादी निवास करती है. वहीं 99% के साथ अल्जीरिया आठवें नंबर पर है.

Credit: AI

मोरक्को में भी 99 प्रतिशत आबादी मुसलमानों की है. यह पूरी दुनिया में 9वें नंबर पर है. जहां 99 प्रतिशत मुस्लिम लोग ही रहते हैं.

Credit: AI

10वें स्थान पर अफ्रिका के तट पर हिंद महासागर का मेयोट है. यह एक द्वीप समूह है.यहां मुस्लिम आबादी 98.8 प्रतिशत है.  इसके देश का दर्जा भी मिला हुआ है, लेकिन यहां शासन प्रणाली फ्रांस के विदेशी विभाग के तौर पर है.

Credit: AI