फरिश्ता बना लड़का, 1000 लोगों की आंखों की रोशनी लौटी!
By Aajtak.in
Credit: MrBeast / YouTube
जब नैनों से देखा संसार
1000 लोग आंखों की कई तरह की दिक्कत से जूझ रहे थे. सर्जरी के बाद सभी ठीक हुए.
'मिस्टर बीस्ट' यूट्यूब चैनल पर दृष्टिहीन/दृष्टिबाधित लोगों का रिएक्शन वीडियो किया गया रिकॉर्ड.
वीडियो में लोगों के चेहरे पर दिखे मिश्रित भाव. कई खुश हुए तो बहुतों की आंखें हो गई नम.
एक महिला ने जैसे ही पहली बार देखा, उसने डॉक्टर से पूछा- क्या आपने किया ऑपरेशन? डॉक्टर के 'हां' करते ही वह रोने लगी.
कई लोगों ने ऑपरेशन के बाद कहा कि उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो रही है. स्पष्ट दिख रहा है.
कई लोग ऐसे थे, जिन्हें ब्लर दिखता था, कई को बिना चश्मे के नहीं दिखता था. पर, इन सबकी जिंदगी बदल गई.
वीडियो में कई लोग ऐसे भी थे, जिनको जन्मजात मोतियाबिंद था. इनकी आंखों की रोशनी लौटी तो उन्होंने यूट्यूबर को थैंक्स कहा.
एक शख्स को सर्जरी के बाद 8 लाख रुपए दिए. यह धनराशि प्राप्त करने के बाद उसका रिएक्शन देखने लायक था.
यूट्यूबर MrBeast ने की इन लोगों की मदद. यूट्यूबर के इस वीडियो को 11 करोड़ से अधिक व्यूज मिले.
ये भी देखें
ब्रिटिश शख्स ने गाया 'बोले चूड़ियां', वीडियो वायरल, इंडियन बोले- 'आधार कार्ड दो इसे!'
शादी के विज्ञापन में दुल्हन के साथ लिखा ऐसा शब्द, लोग बोले- ये शादी है या सफाई अभियान?
जब हल्दी की रस्म के बीच आ धमका बंदर, फिर किया ऐसा हंगामा कि सब रह गए दंग!
वरमाला के दौरान दूल्हे के दोस्तों ने कही ऐसी बात, दुल्हन नहीं रोक पाई हंसी, वीडियो हुआ वायरल!