मटन बताकर बेचा जा रहा था Cat Meat, रेस्क्यू की गईं  1000 बिल्लियां

मटन बताकर बेचा जा रहा था Cat Meat, रेस्क्यू की गईं  1000 बिल्लियां

25 October 2023

Credit: pexels/ shutturstock

देश और दुनिया में बेचे जाने वाले जानवरों के मांस में धांधली और गड़बड़ी के कई मामले सामने आते है. 

हाल में चीन में पुलिस ने बूचड़खाने की ओर जा रहे एक ट्रक से लगभग 1,000 बिल्लियों को बचाया है.

इन बिल्लियों के मांस को धोखाधड़ी से सूअर का मांस या मटन बताकर बेचा जाना था.

कुछ एनिमल एक्टिविस्ट को मिली गुप्त जानकारी पर पुलिस ने ये छापेमारी की थी.

रिपोर्ट के अनुसार इन बिल्लियों को मारकर सूअर और लैंब मीट बताकर  बेचने  के लिए ले जाया जा रहा था.

 इनकी कीमत 20,500 डॉलर तक हो सकती थी.

चीनी प्रांत जियांग्सू में झांगजीगांग के अधिकारियों ने  बिल्लियों को रेस्क्यू के बाद पास के शेल्टर में भेज दिया है.