5 Jan 2025
Credit: Pexel
अमेरिका में अंडों की बढ़ती कीमतों और किल्लत के बीच एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. साउथ-सेंट्रल पेनसिल्वेनिया में एक डिस्ट्रीब्यूशन ट्रेलर से करीब 1 लाख अंडे चोरी हो गए.
Credit: Pexel
इन अंडों की कीमत 40,000 डॉलर (करीब 33 लाख रुपये) बताई जा रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि लोग 1 लाख अंडों की चोरी की? क्या इसका ट्रंप की नई सरकार से कोई कनेक्शन है?
Credit: Pexel
अमेरिका के ग्रीनकास्टल के एंट्रिम टाउनशिप में Pete & Gerry’s Organics नामक कंपनी के ट्रेलर से ये अंडे चोरी किए गए. पेंसिल्वेनिया स्टेट पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और जनता से जानकारी देने की अपील की है.
Credit: Pexel
अमेरिका में अंडों की कीमतों में 2025 में 20% तक बढ़ोतरी हो सकती है. फिलहाल, एक दर्जन अंडों की औसत कीमत $4.10 (लगभग 340 रुपये) हो गई है, जो अगस्त 2023 के मुकाबले दोगुनी है.
Credit: Pexel
USDA (यूएस डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर) के अनुसार, बर्ड फ्लू (avian influenza) की वजह से सप्लाई में भारी कमी आई है. हाल ही में कैलिफोर्निया और न्यूयॉर्क के फार्म्स में इसका प्रकोप देखा गया है.
Credit: Pexel
विशेषज्ञों का कहना है कि अंडों की बढ़ती कीमतों के कारण लोग जरूरत से ज्यादा अंडे खरीद रहे हैं, जिससे डिमांड और ज्यादा बढ़ रही है.
Credit: Pexel
एमोरी यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर सलोनी वस्थानी ने इसे 2020 में COVID-19 के दौरान टॉयलेट पेपर की भारी खरीददारी जैसी स्थिति बताया.
Credit: Pexel
फिलहाल, पुलिस इस चोरी की गुत्थी सुलझाने में जुटी है. लेकिन अगर बर्ड फ्लू का असर नहीं थमा, तो आने वाले दिनों में अंडों की कीमत और बढ़ सकती है, जिससे आम जनता को और ज्यादा परेशानी हो सकती है.
Credit: Pexel