क्या है न्यू ईयर और 12 अंगूरों का रहस्य, आधी रात में खाते हैं लोग, मानते हैं गुडलक

30 Dec 2024

Credit: Meta AI

नए साल पर दुनिया भर के देश अपनी अनोखी परंपराएं निभाते हैं. सौभाग्य और समृद्धि के लिए लोग अलग-अलग रिवाजों का पालन करते हैं, जिनमें कुछ बेहद दिलचस्प और अनोखे होते हैं.

Credit-Meta AI

कुछ परंपराएं इतनी अनोखी हैं कि उनकी शुरुआत समझ पाना मुश्किल है. स्पेन में एक खास परंपरा है, जहां लोग नया साल आने से पहले आधी रात को 12 अंगूर खाते हैं.

Credit-Meta AI

स्पेन में लोग नया साल आने से पहले आधी रात को 12 अंगूर खाते हैं और हर न्यू ईयर बेल के साथ एक-एक अंगूर खाकर इसे खत्म करते हैं.

Credit-Meta AI

इस परंपरा के पीछे मान्यता है कि नए साल की हर बेल के साथ एक अंगूर खाने से शख्स का आने वाला साल समृद्धि और सौभाग्य से भरपूर होता है.

Credit-Meta AI

माना जाता है कि इस परंपरा की शुरुआत साल 1909 से हुई, इसे 'Vas de la suerte' या 'grapes of luck' कहा जाता है. 

Credit-Meta AI

कहा जाता है कि एलिकांटे के अंगूर किसानों ने इस परंपरा को बढ़ावा दिया. सौभाग्य के प्रतीक 12 अंगूर साल के हर महीने के लिए रखे गए.

Credit-Meta AI

बता दें, बीते साल सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स ने अंगूर खाते हुए वीडियो शेयर किए. उनका दावा है कि इस परंपरा के बाद उन्हें प्रेम में सफलता मिली. सिंगल लोग भी पार्टनर पाने में कामयाब रहे.

Credit-Meta AI