अपने टैलेंट का शानदार प्रदर्शन करते हुए एक 13 साल की लड़की ने पानी के भीतर जादू दिखाया है.
इसी के साथ उसने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया. ये अमेरिका की स्कूबा डाइवर एवरी इमर्सन फिशर हैं.
उन्होंने केवल तीन मिनट के भीतर पानी के भीतर जादू की अलग अलग ट्रिक्स दिखाई हैं.
इसका वीडियो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर शेयर किया है. जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, '13 साल की स्कूबा डाइवर एवरी इमर्सन फिशर (यूएसए) को बधाई, जिन्होंने पानी के अंदर जादू दिखाया है.'
स्कूबा डाइविंग और पानी के नीचे जादू की यात्रा एवरी ने लॉकडाउन के दौरान शुरू की थी. उन्हें एक्वैरियम के प्रति काफी आकर्षण था, बस यहीं से इसकी प्रेरणा मिली.
जब उनसे पूछा गया कि वह क्वारंटीन कैसे बिताना चाहती हैं, तो उन्होंने स्कूबा डाइविंग सीखने की इच्छा जताई.
उन्होंने ऑनलाइन परीक्षाओं को पास किया. गर्मियों के दौरान अपना ओपन वॉटर डाइवर सर्टिफिकेट हासिल किया.
इसके बाद ट्रेनिंग और 30 से अधिक समुद्री डाइव लगाने के दौरान 12 और सर्टिफिकेट हासिल किए.