By: Aajtak.in

 खाने की भी दिक्कत थी... कैसे रातोरात स्टार बनी 17 साल की गरीब घर की लड़की?

ट्रोल की वजह से 17 साल की एक लड़की स्टार बन गई. वह अब मॉडलिंग करने लगी है. 

बेहद साधारण परिवार से आने वाली इस लड़की का नाम जो गेब्रियल है. 

सिंगापुर की गेब्रियल को जनवरी में अपने 5000 के पर्स को 'लग्जरी' बताने के लिए ट्रोल किया गया था. 

जिसके बाद रोते हुए गेब्रियल ने अपना वीडियो टिकटॉक पर पोस्ट कर दिया. जो कुछ ही देर में वायरल हो गया. उसे ढाई करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले. 

इसी के बाद गेब्रियल को बड़ी-बड़ी कंपनियों के ऑफर आने लगे. खुद Charles & Keith कंपनी ने उनसे संपर्क किया, जिसके पर्स को उन्होंने 'लग्जरी' बताया था. 

कंपनी ने उन्हें अपने प्रोडक्ट (पर्स) का एंबेसडर बना दिया. साथ ही उसे प्रमोट करने के लिए मॉडल नियुक्त कर दिया.

गेब्रियल ने इसी कंपनी के पर्स को अपना पहला लग्जरी आइटम बताते हुए टिकटॉक पर फोटो डाली थी. इसको लेकर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया था. 

ट्रोल किए जाने से भावुक हुई गेब्रियल ने आंसू बहाते हुए कहा था कि उसके लिए बैग लग्जरी ही है क्योंकि उसके परिवार के पास बहुत पैसे नहीं हैं. 

गेब्रियल ने बताया कि उनका परिवार रोटी जैसी साधारण चीज के लिए भी संघर्ष करता है. ऐसे में Charles & Keith का पर्स उनके लिए बहुत मायने रखता है. 

हालांकि, इस पोस्ट के बाद गेब्रियल के किस्मत चमक गई. उन्हें Charles & Keith के अलावा दूसरी कंपनियों से ऑफर आने लगे. 

उन्हें एक मलेशियाई एयरलाइन कंपनी ने भी मॉडलिंग का ऑफर दिया. हाल ही में गेब्रियल ने अपने पिता संग Charles & Keith कंपनी के हेडक्वार्टर का दौरा किया. 

(Credit: zoe gabriel/Insa)