कोरोना का टीका

शोधकर्ताओं ने कहा है कि दुनिया की एक चौथाई आबादी को 2022 तक कोरोना का टीका संभवत: नहीं मिल पाएगा.

'द बीएमजे' पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन में बताया गया है कि वैक्सीन वितरित करना चुनौतीपूर्ण होगा.

File Photo

US के जॉन्स हॉप्किन्स ब्लूमबर्ग स्कूल के मुताबिक आधे से अधिक टीके अधिक आय वाले देशों को मिलेंगे.

File Photo

सभी टीका निर्माता मिलकर भी 2022 तक दुनिया के कम से कम पांचवें हिस्से तक टीका नहीं पहुंचा पाएंगे.

File Photo