By: Aajtak.in
35 साल की 249 किलो की नीना ने एक इंटरव्यू में अपने भारी वजन को लेकर बातचीत की.
फुल टाइम मेकअप आर्टिस्ट नीना ने कहा कि लोगों के मेरे वजन से दिक्कत होगी लेकिन मुझे नहीं है.
नीना ये कहकर भावुक हो गईं कि भारी वजन के चलते कोई मुझे डेट नहीं करना चाहता.
नीना ने कहा कि मुझे यकीन है कि मुझे एक दिन सच्चा प्यार जरूर मिलेगा जिसे मेरे भारी शरीर से फर्क न पड़े.
उन्होंने बताया कि शरीर में खास बीमारी के चलते 2 साल की उम्र से ही उनका वजन बढ़ना शुरू हो गया था.
फिलीडेलफिया की नीना ने कहा- 10वीं क्लास में आते आते उनका वजन 181 किलो हो गया.
इसके बाद 25 की उम्र में ये 249 किलो हो गया.
उन्होंने आगे कहा- लेकिन मैं अच्छी दिखती हूं और मुझे खुदपर गर्व है.