क्रिसमस के दिन लोग एक-दूसरे के साथ पार्टी करते हैं, घूमते हैं और चर्च में प्रेयर करते हैं.
Image Credit- ANI
क्रिसमस जीसस क्रिस्ट के जन्म की खुशी में मनाया जाता है.
Image Credit- ANI
जीसस क्रिस्ट को भगवान का बेटा कहा जाता है. क्रिसमस का नाम भी क्रिस्ट से पड़ा.
Image Credit- ANI
बाइबल में जीसस की कोई बर्थ डेट नहीं दी गई है, फिर भी 25 दिसंबर को ही क्रिसमस मनाया जाता है.
Image Credit- ANI
336 ई. पूर्व में रोमन के पहले ईसाई रोमन सम्राट के समय में सबसे पहले क्रिसमस 25 दिसंबर को मनाया गया.
Image Credit- ANI
पोप जूलियस ने आधिकारिक तौर पर जीसस के जन्म को 25 दिसंबर को ही मनाने का ऐलान किया.
Image Credit- ANI
क्रिसमस ट्री की शुरुआत उत्तरी यूरोप में हजारों सालों पहले हुई.
Image Credit
उस दौरान 'Fir' नाम के पेड़ को सजाकर इस विंटर फेस्टिवल को मनाया जाता था.
Image Credit