सोर्स- योगेन शाह

'पति को खुश रखने के 3 तरीके...'
1 करोड़ 70 लाख लोगों ने देखा मॉडल का वीडियो


मॉडल पीहू यादव ने अपने एक वीडियो में पति को खुश रखने के 3 तरीके बताए हैं. 

सोर्स- योगेन शाह

दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा

उनका ये फनी वीडियो वायरल हो गया. इसे अब तक 1 करोड़ 70 लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं. 

सोर्स- योगेन शाह

दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा

वीडियो में पीहू मजाकिया अंदाज में कहती हैं कि पति को खुश रखने का पहला रूल- पति की सुनें. 

सोर्स- योगेन शाह

दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा

दूसरा रूल- उसे दोस्तों के साथ घूमने दें और तीसरा- पति को बोलने का पूरा मौका दें. 

सोर्स- योगेन शाह

दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा

हालांकि, वीडियो के बीच में जब पीहू के पति बोलने की कोशिश करते हैं तो वो उन्हें डांटकर चुप करा देती हैं. 

सोर्स- योगेन शाह

दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा

पीहू के इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक भी किया है. साथ ही हजारों इंस्टाग्राम यूजर्स ने इस पर कमेंट किया है.

सोर्स- योगेन शाह

दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा

पीहू की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 5 लाख से ज्यादा फॉलो करते हैं. यूट्यूब पर उनके ढाई लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं. 

सोर्स- योगेन शाह

दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा

उनकी रील्स को कई-कई मिलियन व्यूज मिलते हैं. फैन्स को उनका देसी अंदाज खूब पसंद आता है. वो हरियाणवी गानों पर डांस करती हैं. पति संग फनी एक्ट भी करती हैं. 

सोर्स- योगेन शाह

दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा

पीहू के मुताबिक, उनके पति प्रदीप यादव दिल्ली पुलिस में तैनात हैं. प्रदीप कई वीडियोज में पीहू संग डांस करते दिखाई दिए हैं. 

सोर्स- योगेन शाह

दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा

पीहू ने बताया कि उन्हें ये प्रसिद्धि एक दिन में नहीं मिली. इसके लिए उन्होंने काफी मुश्किल समय देखा. घर और समाज के ताने सुने. अब अपनी एक पहचान बना पाई. 

सोर्स- योगेन शाह

दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा

वो दिल्ली की एक मीडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. कम उम्र में उनकी शादी नजबगढ़ के एक छोटे गांव में हुई. शादी के दो साल बाद पति को कैंसर हो गया. 

सोर्स- योगेन शाह

दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा

इलाज के पैसों के लिए सोशल मीडिया का रुख किया, जिसने उन्हें आज इस मुकाम पर पहुंचा दिया. कुछ समय पहले पीहू दूसरी बार मां बनी हैं.

सोर्स- योगेन शाह

Credit- Peehu Yadav