सड़क पर 3 साल की बच्ची ने गाया ऐसा गाना, 19 करोड़ बार देखा गया VIDEO

11 September 2024

credit: instagram@emilio.piano 

सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं जो अक्सर हैरान कर देते हैं.

ताजा वीडियो सड़क किनारे पियानो बजाते एक शख्स का है जिसके पास एक 3 साल की बच्ची आती है

बच्ची उससे कहती है - क्या आप मेरे लिए सेलीन डियोन के गाने - My heart will go on की धुन बजाएंगे.

शख्स लड़की की बात मानकर ऐसा ही करता है. धुन सुनकर आसपास लोग खिंचे चले आते हैं.

लेकिन जैसे ही बच्ची गाना गाना शुरू करती है तो भीड़ स्तब्ध रह जाती है.

वह बहुत ही प्यारा गा रही है और लोग वीडियो बनाने लगते हैं.

इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल हुआ तो लोग इसपर शानदार कमेंट करने लगे.