फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
गर्मी हो या सर्दी, आइसक्रीम पसंद करने वाले इसे खाने में नहीं चूकते
लेकिन हाल में एक ऐसी आइसक्रीम बनाई गई है जिसे बड़े- बड़े शौकीन भी खाने में सोचेंगे.
दरअसल, इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि पांव तले जमीन खिसक जाए.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज ₹5.2 लाख रुपये की ये आइसक्रीम जापान में तैयार की गई है.
Cellato नाम की कंपनी ने इसे काफी खास और महंगी समग्री से तैयार किया है.
इसमें एल्बा और इटली से लाए गए काफी ज्यादा महंगे व्हाइट ट्रफल का प्रयोग किया गया है.
कंपनी ने गिनीज को बताया कि इसे परफेक्ट तैयार करने में 1.5 साल लगे हैं
इस आइसक्रीम को लेकर गिनीज के इंस्टाग्राम पर लोग कई कमेंट कर रहे हैं.
लोग लिख रहे हैं- इतनी ज्यादा महंगी आइसक्रीम खरीद भी ली तो खाएंगे नहीं घर में सजाएंगे.