ओणम के पर्व पर देशभर से सेलिब्रेशन के कई शानदार वीडियो सामने आए हैं.
अब इसी पर्व पर पहनी जाने वाली खास कसावू साड़ी में छोटी बच्ची ने जो कारनामा किया वह वायरल हो गया.
5 साल की आइरा अमीन खान ने साड़ी पहनकर स्केटबोर्ड पर शानदार स्केटिंग की है.
उम्र के हिसाब से बच्ची की तेजी देखते बनती है.
ये वीडियो फोटोग्राफर नवाफ शराफुद्दीन ने कोच्ची के एक प्राइवेट स्केटपार्क पर बनाया है.
फसल कटने का 10 दिनों का ये त्योहार 29 अगस्त को खत्म हो चुका है.
लेकिन इसे जुड़े वीडियो अभी भी लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.