By: Aajtak.in
20 लाख खर्च कर चेंज किया लुक, अब ऐसी दिखती है 57 साल की दादी, PHOTOS
57 साल की एक महिला की तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं.
उन्होंने अपनी 90 फीसदी बॉडी पर टैटू बनवा रखे हैं. सिर्फ चेहरा बाकी है.
सोशल मीडिया पर जर्मनी की केर्स्टिन ट्रिस्टन 'टैटू वुमन' के नाम से फेमस हैं.
टैटू बनवाने के लिए केर्स्टिन ने अपनी सारी जमा पूंजी (20 लाख रुपये से ज्यादा) खर्च कर दी.
उनका कहना है कि 7 साल पहले कुछ नया करने का ख्याल आया था. उसी के बाद पूरे शरीर पर टैटू बनवा लिए.
8 साल पहले की केर्स्टिन और अब की केर्स्टिन में जमीन व आसमान का अंतर है. पहले की तस्वीर देख लोग उन्हें अब पहचान नहीं पाते.
इंस्टाग्राम पर केर्स्टिन के करीब 2 लाख फॉलोअर्स हैं. यहां वो अपनी ग्लैमरस और बोल्ड फोटोज शेयर करती रहती हैं.
फोटोज में देखा जा सकता है कि कैसे केर्स्टिन ने अपनी बॉडी पर सैकड़ों तरह के टैटूज बनवा रखे हैं.
उन्होंने अपने पैरों में मोर पंख, बाहों में फूलों की डिजाइन और कंधे पर तेंदुए के टैटूज बनवाए हैं.
कुछ लोग केर्स्टिन के टैटूज की तारीफ करते हैं तो कुछ लोग उन्हें सही से रहने की सलाह देते हैं.
(Credit: Kerstin Tristan/Instagram)