लड़की ने 58 मिनट में बनाए 46 व्यंजन

तमिलनाडु में एक लड़की ने महज 58 मिनट में 46 व्यंजन बना कर यू‍निको में नाम दर्ज कर लिया है.

मंगलवार को राजधानी चेन्नई में एसएन लक्ष्मी नाम की लड़की ने यह रिकॉर्ड बनाया है.

Image Credit ANI

देशभर में लगे लॉकडाउन का उन्होंने भरपूर फायदा उठाते हुए कुकिंग करने में रुचि विकसित की.

Image Credit

पिता ने लक्ष्मी को 30 व्यंजन बनाने के रिकॉर्ड तोड़ने के लिए प्रेरित किया था.

Image Credit ANI

इस रिकॉर्ड को बनाने के बाद लक्ष्मी और उनकी मां सिलिब्रिटी बन गयी हैं.

Image Credit