'60 साल का टीनएज बॉय', 28 साल बड़े बॉयफ्रेंड को लेकर क्या बोली फेमस बिजनेसवूमन?
32 साल की एक फेमस बिजनेसवूमन 60 वर्षीय शख्स के साथ रिलेशनशिप में है. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने रिश्ते पर खुलकर बात की.
महिला ने कहा- उम्र सिर्फ एक नंबर है. मेरा पार्टनर अभी भी टीनएज बॉय की तरह है. हम जितना हो सके एक दूसरे के करीब रहने की कोशिश करते हैं.
दरअसल, 32 साल की केटी डैडजी और 60 साल के निक नोल्स को रिलेशनशिप में ऐज गैप के कारण काफी ट्रोल किया गया.
हालांकि, ट्रोल से बेपरवाह ये ब्रिटिश कपल अपनी लाइफ एन्जॉय कर रहा है. सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है.
ब्रिटेन के निक नोल्स टीवी एक्टर और प्रेजेंटर हैं, जबकि केटी एक बिजनेसवूमन हैं. केटी और निक एक दूसरे को 2 साल से डेट कर रहे हैं.
केटी ने The Sun से बातचीत में कहा- निक एक किशोर लड़के की तरह हैं और बहुत ऊर्जावान हैं. अपनी स्वतंत्रता बनाए रखना हमारे सफल रिश्ते के पीछे का राज है. हम दोनों के अपने अलग घर हैं.
केटी की पिछले रिश्ते से दो बेटियां हैं. वहीं, निक के तीन अलग-अलग रिश्तों से चार बच्चे हैं.
निक के सबसे छोटे बेटे और केटी के बेटियों में दोस्ती थी. इन्हीं के जरिए निक और केटी की मुलाकात हुई. शुरू में केटी को निक के साथ तालमेल बिठाने में थोड़ा समय लगा.
निक से मुलाकात के बारे में केटी ने कहा- मैं वास्तव में उन्हें बहुत पसंद नहीं करती थी. मैं बहुत शर्मीली और शांत हूं, जबकि निक काफी बातूनी हैं.
निक 2016 में अपनी पत्नी जेसिका से अलग हो गए थे. इसके बाद 2020 में उन्होंने 27 वर्षीय एमिली हॉलिनन को डेट किया.
फिर एमिली से ब्रेकअप के बाद सितंबर 2021 में केटी संग रिलेशनशिप में आ गए.