By: Aajtak.in

63 साल की दादी की फिटनेस कर देगी हैरान, लोग पोती को समझते हैं बहन!

63 साल की उम्र में भी एक महिला अपनी फिटनेस की वजह से चर्चा में हैं. 

लेस्ली मैक्सवेल को कोई मॉडल कहता है, तो कोई फिटनेस आइकॉन. उनकी सुपर फिट बॉडी देखकर हर कोई दंग रह जाता है.

उनका फिटनेस लेवल यह है कि लोगों को वह अपनी 20 साल की पोती की बड़ी बहन जैसी लगती हैं. 

ऑस्ट्रेलिया की लेस्ली कहती हैं कि वह इतनी फिट हैं कि 18 साल के नौजवान लड़के भी उनकी ओर आकर्षित हो जाते हैं. 

उन्हें जिम जाना है पसंद है. उन्होंने बॉडीबिल्डिंग में कई ट्राफियां जीती हैं. लेस्ली ने तलाक के बाद फिटनेस की ओर ध्यान देना शुरू किया था.

लेस्ली के इंस्टाग्राम पर 1 लाख 32 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं. यहां पर वो अपने एक्सरसाइज के वीडियो शेयर करती रहती हैं. 

वह हफ्ते में पांच जिम सेशन करती हैं. कई बार उनके साथ उनकी पोती भी होती है. दोनों जिम लवर हैं. 

यूजर्स लेस्ली की फिटनेस के साथ उनकी खूबसूरती की भी तारीफ करते हैं. लेस्ली कहती हैं- उम्र सिर्फ एक नंबर है. जैसा आप फील करते हैं, वैसा ही दिखते हैं. 

Credit- Lesley Maxwell