दुनियाभर में सुपरहिरोज के फैन्स की कमी नहीं है. उसपर भी स्पाइडर मैन को लेकर तो अलग ही दीवानगी है.
हाल में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक दो नहीं बल्कि 685 लोग स्पाइडर मैन बने दिख रहे हैं.
दरअसल, यहां स्पाइडर मैन की कॉस्ट्यूम में बड़ी भीड़ थी और नजारा ऐसा था कि मानो फिल्म Across the Spider-Verse चल रही हो.
ये वीडियो सोनी पिक्चर्स मलेशिया और AEON मॉल द्वारा आयोजित एक ईवेंट का है.
इसमें लोगों ने स्पाइडर मैन के अलग-अलग रूप के कॉस्ट्यूम पहने हैं.
स्पाइडर मैन की कॉस्ट्यूम में एक साथ 685 लोगों ने इकट्ठा होकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है.
गिनीज की टीम ने ये सुनिश्चित किया कि यहां स्पाइडर मैन की कॉस्ट्यूम में आए लोग कम से कम 5 मिनट तक ईवेंट में रुके.
इससे पहले 601 लोगों ने ऐसा किया था और अब ये रिकॉर्ड टूट चुका है.