'आंखें तो मिला...' 19 की लड़की ने 70 साल के शख्स से की शादी!
पाकिस्तान के लाहौर के रहनेवाले हैं लियाकत और शमाइला
19 साल की हैं शमाइला, 70 साल के हैं लियाकत अली
मॉर्निंग वॉक के दौरान पहली बार मिले कपल
लियाकत बोले- मेरा गाना सुनकर शमाइला पलटी, मोहब्बत हो गई
शमाइला बोलीं- इश्क में उम्र नहीं देखी जाती, बस हो गई मोहब्बत
लियाकत अली ने कहा- दिल जवां होना चाहिए, उम्र में क्या रखा है?
रिश्ते को लेकर शुरुआत में शमाइला के घरवालों ने जताया ऐतराज
कपल ने बताया कि इस साल के शुरुआत में शादी की
शमाइला ने कहा कि लियाकत के साथ वह काफी खुश हैं
लियाकत ने शमाइला के लिए गाया- जानू सुन जरा, आंखें तो मिला...
शमाइला ने लियाकत के लिए 'मोहब्बत बरसा देना तुम...' गाना गाया