By: Aajtak.in

70 साल की उम्र में 7वीं बार पिता बना अरबपति, पत्नी संग फोटोज वायरल 

70 साल के अरबपति सातवीं बार बने पिता. 39 वर्षीय पत्नी ने बेटी को दिया जन्म.

ब्रिटिश बिलेनियर जॉन कॉडवेल अरबों रुपये की संपत्ति के हैं मालिक. 

कॉडवेल बोले- बेटी के जन्म से मोडेस्टा इतनी खुश थी कि उसके आंसू छलक पड़े. 

पहली पत्नी से कॉडवेल के 5 बच्चे हैं और मोडेस्टा से दो बच्चे. इस तरह वो कुल 7 बच्चों के हैं पिता. 

कॉडवेल ब्रिटेन के स्टैफर्डशायर में करीब 80 करोड़ के आलीशान महलनुमा घर में हैं रहते. 

वह फैशन, रियल एस्टेट और अन्य उद्योगों में भी करते हैं निवेश. उन्होंने अपनी 70 फीसदी संपत्ति दान में देने का लिया है संकल्प. 

मोबाइल फोन रिटेलर कंपनी Phones4u के को-फाउंडर रहे हैं जॉन कॉडवेल. ये कंपनी अब बंद हो चुकी है. 

कॉडवेल और मोडेस्टा दोनों सोशल मीडिया पर हैं काफी पॉपुलर. इंस्टाग्राम पर उन्हें लाखों लोग करते हैं फॉलो. 

(Credit: Modesta Vžesniauskaitė/Insta)