80 साल की महिला ने इतने यूनिट ब्लड डोनेट कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

By Aajtak.in

Credit: Guinness World Records/ Getty

दरियादिली 

80 साल की बुजुर्ग महिला का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में हुआ दर्ज.

कनाडा के अल्‍बर्टा में रहने वाली जोसफिन मिकालुक सालों से जरूरतमंद लोगों को ब्‍लड डोनेट कर रही हैं. 

जोसफिन अब तक 203 यूनिट ब्‍लड डोनेट कर चुकी हैं. कई लोगों को जिंदगी बचा चुकी हैं.

आगे के सभी फोटो प्रतीकात्‍मक

एक यूनिट में करीब 473 ML होते हैं. 203*473 ML= 96 लीटर. यानी, वह इतना ब्‍लड स्‍वेच्‍छा से दान कर चुकी हैं.

सबसे ज्‍यादा ब्‍लड डोनेट (महिला वर्ग) करने के मामले में जोसफिन का नाम गिनीज रिकॉर्ड बुक में हुआ दर्ज. 

इससे पहले सबसे ज्‍यादा ब्‍लड यूनिट डोनेट करने का रिकॉर्ड भारत के मधुरा अशोक कुमार के नाम था. उन्‍होंने 117 यूनिट डोनेट कीं.

जोसफिन छह दशक से ब्‍लड डोनेट कर रही हैं. 1965 में 22 साल की उम्र में सबसे पहली बार ऐसा किया. पहली बार जोसफिन अपनी बड़ी बहन के साथ ब्‍लड डोनेट करने के लिए पहुंची थीं. 

जोसफिन का ब्‍लड ग्रुप O+ है. इसकी अस्‍पताल में काफी डिमांड रहती है. क्‍योंकि यह काफी कॉमन है. अमेरिकन रेड क्रॉस के मुताबिक- अमेरिका की 37% आबादी का ब्‍लड ग्रुप O+ है.

जोसफिन से पूछा गया कि आखिर वह ऐसा क्‍यों करती हैं? इस पर उन्‍होंने कहा- मुझे लगता है ये (ब्‍लड) मेरे पास है तो देना चाहिए, जरूरतमंद लोगों को मैं शेयर करती हूं.