क्या आपने बचपन में मार्बल्स यानी कंचे खेले हैं? 90 के दशक में पैदा हुए लोग कंचों को देखकर आज भी खुश हो जाते हैं.
ऐसा इसलिए क्योंकि इन कंचों के साथ ही तो ज्यादातर का बचपन बीता होता है.
इससे अलग- अलग तरह के खेल खेलना और हमेशा सोचना कि आखिर इसके अंदर ये सुंदर सा डिजाइन है क्या?
कम ही लोग जानते हैं कि ये कंचे आखिर बनाए कैसे जाते हैं.
यहां हम आपको इनको तैयार किए जाने का पूरा वीडियो दिखा रहे हैं. इसे इंस्टाग्राम पेज @sweetnessishq पर शेयर किया गया है.
वीडियो में फैक्ट्री के मजदूरों को कांच के टुकड़ों को इक्कठा कर पहले आग की भट्टी में झोंकते देखा गया.
इसके बाद जब ये टुकड़े पिघल जाते हैं तो इन्हें मशीनों में डालकर गोल आकार दिया जाता है.
आखिर में इनकी कटिंग कर इन्हें एक जगह जमा कर लिया जाता है.