29 Sep 2024
Credit-@amazingtaishun
सोशल मीडिया पर हर दिन कई वीडियो वायरल होते हैं. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला वीडियो हाल ही में सामने आया है.
Credit: Credit name
वीडियो में दिखाया गया है कि लोग ताली बजाते हैं. कुछ देर बाद पीले फूल खिलने लगते हैं, जिससे लोग हैरान हो जाते हैं.
Credit-@amazingtaishun
पहले देखिए वीडियो...
Credit-@amazingtaishun
यह वीडियो 'amazingtaishun' नाम के एक यूजर ने शेयर किया. जिसने सोशल मीडिया पर तेजी से लोकप्रियता हासिल की.
Credit-@amazingtaishun
वीडियो में कुछ लोग पौधे के सामने खड़े होकर ताली बजा रहे हैं, और उसके बाद फूल खिलते दिखाई देते हैं, जिससे यह जादुई प्रतीत होता है.
Credit-@amazingtaishun
वीडियो देखने वालों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या ताली बजाने से वाकई फूल खिल सकते हैं?
Credit-@amazingtaishun
Credit-@amazingtaishun
असल में, यह फूल 'कॉमन ईवनिंग प्राइमरोज' नाम का है, जो शाम को खिलता है, और ताली बजाना सिर्फ एक इत्तेफाक है.
Credit-@amazingtaishun
असल में, यह फूल 'कॉमन ईवनिंग प्राइमरोज' नाम का है, जो शाम को खिलता है, और ताली बजाना सिर्फ एक इत्तेफाक है.
Credit-@amazingtaishun
इस वीडियो की वजह से कई लोग यह मानने लगे कि ताली बजाने से फूल खिल सकते हैं, जिससे .यह वीडियो और ज्यादा वायरल हो गया
Credit-@amazingtaishun
असल में, ताली बजाने से फूल नहीं खिलते, बल्कि यह फूल शाम के समय स्वाभाविक रूप से खिलता है. जो वीडियो में दिखने वाले ताली बजाने के साथ जुड़ा हुआ है.