सवारियों से लदी कार का वीडियो वायरल, एक बार में लोगों को गिनना मुश्किल!

06 Dec 2025

Credit-@prakashninama3031

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तूफान कार में जरूरत से ज्यादा लोग ठुसे हुए नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर लोग हैरान हो गए.

Credit-@prakashninama3031'

वीडियो में दिख रहा है कि कार के चारों ओर लोग ठुसे हुए हैं. कोई छत पर बैठा है, तो कोई बोनट पर, जिसने नजारे को और भी मजेदार बना दिया है.

Credit-@prakashninama3031'

यह वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह लोगों के बीच खूब चर्चा का विषय बना हुआ है.

Credit-@prakashninama3031'

देखें वायरल वीडियो...

Credit-@prakashninama3031'

कई लोग वीडियो देखकर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ ने इसे बारात जाने वाली गाड़ी बताया, तो कुछ कार की मजबूती की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Credit-@prakashninama3031'

कई लोग वीडियो देखकर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ ने इसे बारात जाने वाली गाड़ी बताया, तो कुछ कार की मजबूती की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Credit-@prakashninama3031'

लोग मजेदार तरीके से पूछ रहे हैं कि कहीं ये गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश तो नहीं! 

Credit-@prakashninama3031'