पाकिस्तान के सांसद आमिर लियाकत हुसैन ने तीसरी बार शादी रचा ली है.
49 साल के आमिर की 18 साल की सईदा दानिया शाह से शादी पाकिस्तान में चर्चा का विषय बनी हुई है.
शादी की जानकारी आमिर लियाकत ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी.
अपनी पोस्ट में आमिर ने तीसरी पत्नी की तारीफ करते हुए उन्हें बेहद प्यारी, खूबसूरत, सिंपल और डार्लिंग कहा.
आमिर की तीसरी शादी के दिन ही उनकी दूसरी पत्नी टूबा ने उन्हें इंस्टाग्राम के जरिए तलाक दे दिया.
अपनी पोस्ट में टूबा ने खुलासा किया कि दोनों पिछले 14 महीनों से अलग रह रहे थे.
आमिर की पहली पत्नी सईद बुसरा इकबाल थी जिन्हें उन्होंने फोन पर तलाक दे दिया था.
तीसरी शादी और उम्र के फासले को लेकर पाकिस्तान में आमिर को काफी ट्रोल किया जा रहा है.
आमिर और सईदा दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.
सईदा के वीडियोज से लगता है कि वो बॉलीवुड के गानों की दीवानी हैं.
बॉलीवुड के गानों की लिप सिंक करती सईदा अक्सर अपने वीडियोज पोस्ट करती हैं.
निकाह के लिए तैयार होने की रील भी सईदा ने बॉलीवुड गाने पर ही बनाई है.