एक उम्रदराज महिला का दावा है कि एक्टिव सेक्स लाइफ की वजह से उनकी जान बच गई.
इंग्लैंड के हैंपशायर में रहने वाली 52 साल की टीना ग्रे को 2 साल पहले मेनोपॉज हुआ था. लेकिन उन्होंने अपनी सेक्स लाइफ एक्टिव रखी.
टीना ने बताया कि मेनोपॉज ने दोनों को पहले से कहीं अधिक करीब ला दिया.
लेकिन एक दिन टीना को ब्रेस्ट में कुछ असामान्य महसूस हुआ, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने पति डेज को दी.
उन्होंने अपने पति से पूछा कि क्या उनके ब्रेस्ट पहले जैसे ही हैं या नहीं.
डेज ने उन्हें गांठ के बारे में बताया और डॉक्टर के पास ले गए.
डेज़ ने बताया कि वह टीना के साथ लंबे समय से हैं, इसलिए उनके शरीर से अच्छी तरह वाकिफ हैं.
जांच के दौरान टीना को दोनों स्तन में कैंसर का पता चला.
डॉक्टर ने बताया कि उनके बाएं स्तन में गांठ है और साथ ही उसके दाहिने स्तन में एक छोटी गांठ है. फिलहाल टीना का इलाज चल रहा है.