समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर के कैम्पियरगंज सीट से अभिनेत्री काजल निषाद को टिकट दिया है.
Pic credit: kajalnishad645काजल निषाद इससे पहले कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
Pic credit: kajalnishad645साल 2012 में काजल ने राजनीति में कदम रखा था
Pic credit: kajalnishad645इसके बाद वह निषाद पार्टी में शामिल हो गईं. अंत में 2021 में काजल ने समाजवादी पार्टी ज्वॉइन कर ली.
Pic credit: kajalnishad645काजल निषाद को पॉपुलर कॉमेडी शो लापतागंज से लोकप्रिय हुई थीं.
Pic credit: kajalnishad645एक्ट्रेस सात भाषाओं के फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
Pic credit: kajalnishad645काजल ने गोरखपुर स्थित भाऊपार के भोजपुरी फिल्म निर्माता संजय सिंह के साथ शादी की है.
Pic credit: kajalnishad645
बता दें कि काजल अपने बेबाक और ग्लैमर अंदाज के लिए जानी जाती हैं.
उनकी कई तस्वीरें भी इसी बात की गवाही देती नजर आती हैं.
Pic credit: kajalnishad645