By: Aajtak.in

डायरेक्टर बेटे की फिल्म में एक्ट्रेस मां ने शूट करवाए बोल्ड सीन!
PHOTOS

58 साल की फेमस एक्ट्रेस एक फिल्म में महिला के साथ रोमांटिक सीन शूट करवाकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गईं. 

इस फिल्म को एक्ट्रेस के 21 साल के बेटे ने डायरेक्ट किया है. बेटे के निर्देशन में बनी फिल्म में एक्ट्रेस मां ने बोल्ड सीन शूट करवाए.

दरअसल, ब्रिटिश एक्ट्रेस एलिजाबेथ हर्ले (Elizabeth Hurley) के बेटे डेमियन ने महिलाओं में समलैंगिक रिलेशन पर फिल्म प्लान की थी. 

इसके लिए डेमियन ने कई एक्ट्रेस से संपर्क किया. लेकिन आखिर में लीड रोल के लिए अपनी मां एलिजाबेथ को ही कास्ट कर लिया. 

रिपोर्ट के मुताबिक, एलिजाबेथ हर्ले के साथ फिल्म में एक्ट्रेस पियर सिरवारा (Pear Chiravara) हैं. दोनों कई मौकों पर बेहद बोल्ड सीन देते नजर आईं. 

फिल्म में एलिजाबेथ समलैंगिक महिला की भूमिका निभा रही हैं. वह एक युवा महिला की ओर आकर्षित होती है और उससे संबंध बनाती हैं. 

हालांकि, अब इस सीन को लेकर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. कोई ब्रिटिश एक्ट्रेस एलिजाबेथ हर्ले की आलोचना कर रहा है तो कोई ट्रोल को प्रोफेशनल होने की सलाह दे रहा है. 

कई यूजर्स बेटे के निर्देशन में एलिजाबेथ द्वारा ऐसी फिल्म करने की बात स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं. 

मॉडल और एक्ट्रेस एलिजाबेथ हर्ले काफी समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. एलिजाबेथ अपनी फिटनेस और खूबसूरती की वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं.

उन्हें देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल होता है कि वो 58 साल की हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें ढाई लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. 

 (Credit: Elizabeth Hurley/Instagram)