By: Aajtak.in
'मुझे घमंडी कहते थे...' UPSC क्रैक करने वाली लेडी ऑफिसर की स्टोरी
एक महिला ऑफिसर को कभी घमंडी बुलाया जाता था
Pic: travelwithaditi/Instagram
लेकिन UPSC क्रैक करने के बाद लोगों का रवैया बदल गया
Pic: travelwithaditi/Instagram
Pic: travelwithaditi/Instagram
हाल ही में IRPS अदिति पटेल ने अपनी कहानी शेयर की है. वो छत्तीसगढ़ की रहने वाली हैं. उन्होंने 2013 में अपने पहले अटेम्पट में UPSC क्लियर किया था.
अदिति MBBS ग्रेजुएट भी हैं. उनकी मां एमपी में जिला जज हैं. वहीं, अदिति के पति पूर्व IAS अधिकारी हैं.
Pic: travelwithaditi/Instagram
अदिति के पिता बचपन में गुजर गए थे. फिर मां ने परिवार को संभाला. अपने साथ उन्होंने बच्चों की भी पढ़ाई जारी रखी.
Pic: travelwithaditi/Instagram
अदिति कहती हैं कि समाज में कुछ लोग ऐसे होते हैं जो आपका पद देखकर तवज्जो देते है.
Pic: travelwithaditi/Instagram
उन्होंने कहा- मुझे घमंडी बुलाया जाता था. लेकिन जब PMT क्लियर किया, UPSC क्रैक किया तो लोगों का रवैया बदल गया.
Pic: travelwithaditi/Instagram
अदिति को घूमने-फिरने का काफी शौक है. इंस्टाग्राम पर वो अपनी ट्रैवल से जुड़ी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
Pic: travelwithaditi/Instagram
अदिति अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां को देती हैं.
Pic: travelwithaditi/Instagram