हिंदी गाने का जलवा! Korean लड़की की शादी में African सहेली के देसी ठुमके वायरल 

30 July2024 

Credit: instagram@sarahsaidd

सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं जो कभी हंसा देते हैं तो कभी हैरान कर देते हैं.

ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हैं जिसमें एक कोरियन शादी हो रही है. इसमें दुल्हन की सहेली डांस कर रही है.

लेकिन हैरानी की बात ये है कि कोरियन दुल्हन की सहेली अफ्रीकन है और वह डांस हिंदी फोक गाने पर कर रही है.

इंस्टाग्राम पर @sarahsaidd नाम की आईडी से महिला ने खुद इसे शेयर किया है और ऐसा डांस चुनने का कारण बताया है.

उसने कैप्शन में बताया है कि मैंने हिंदी गाना इसलिए चुना क्यों ये म्यूजिक मुझे कॉन्फिडेंस देता है.

वीडियो को लोगों के (खासकर भारतीयों के) ढेरों कमेंट आ रहे हैं.

लोग महिला के डांस और देसी आउटफिट की तारीफ करने नहीं थक रहे.

इसके अलावा कई लोग कह रहे हैं- यही तो हिंदी गानों का बोलबाला है.